H

MP में दिग्गजों का जमावड़ा; ग्वालियर-चंबल में प्रियंका गांधी लगाएंगी दम, सागर में जेपी नड्डा करेंगे जनसभा

By: Richa Gupta | Created At: 02 May 2024 03:45 AM


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पहले बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का एमपी आना जाना लगा हुआ है। आज बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता करेंगे एमपी में चुनावी प्रचार करेंगे।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पहले बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का एमपी आना जाना लगा हुआ है। आज बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता करेंगे एमपी में चुनावी प्रचार करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सागर लोकसभा में हुंकार भरेंगे। इसके बाद वे सिरोंज में जनसभा करेंगे। वहीं ग्वालियर चंबल में प्रियंका गांधी आज दम लगाएंगी। मुरैना में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर 1 बजे मुरैना में करेंगी प्रियंका गांधी जनसभा करेंगी। इस लिहाज से मध्य प्रदेश के लोगों के लिए आज का दिन काफी बड़ा होने वाला है।

सागर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा

बुंदेलखंड की चार लोकसभा सीटों में से एक सागर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा। इस सीट पर फिर से कब्जा करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर जनसभा की थी। वहीं अब दूसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सागर लोकसभा सीट का दौरा करेंगे। नड्डा संसदीय क्षेत्र के सिरोंज में जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी प्रत्याशी लता वानखेड़े को वोट देने की अपील करेंगे। बता दें कि इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां से कांग्रेस ने चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्‌डू राजा को चुनावी मैदान में उतारा है।

मुरैना दौरे पर प्रियंका गांधी

मध्य प्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है। इस सीट को अपने पाले में लेने के लिए कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है। आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का मुरैना दौरा है। यहां पर प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगी। बता दें कि पीएम मोदी भी यहां पर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला

मुरैना लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर काफी दिलचस्प मुकाबला है। मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने शिवमंगल सिंह तोमर पर भरोसा जताया है। बता दें कि शिवमंगल सिंह तोमर 2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। जबकि कांग्रेस ने सत्यपाल नीटू सिकरवार को मैदान में उतारा है। इस सीट से बीजेपी अजेय रही है और लगातार 7 चुनावों में पार्टी को जीत मिली है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर भाजपा- कांग्रेस के अलावा बसपा भी मजबूती के साथ चुनावी लड़ रही है, ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। इस सीट से बसपा ने वैश्य समाज के नेता रमेशचंद्र गर्ग को प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि बसपा ने गर्ग को चुनावी मैदान में उतार कर बीजेपी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है।