आज एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। हालांकि ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 सितंबर को घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है। 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 157 रुपये कम में मिलेंगे। नए रेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है। इससे पहले दिल्ली में इसकी कीमत 1680 थी।
ये हैं नए रेट
नए रेट के बाद कमर्शियल सिलेंडर कोलकाता में अब 1636 रुपये (पहले 1802.50 रुपये) में मिलेगा। यानी कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 166.5 रुपये की कटौती की गई है। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत अब घटकर 1482 रुपये हो गई है, जो पहले 1640.50 रुपये था। मुंबई में 158.5 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में दिल्ली जितनी ही कटौती की गई है। यहां अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1695 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इसकी कीमत 1852.50 रुपये थी।
कीमतों में बड़े बदलाव हुए
बता दें मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं।
पिछले महीने की गई थी कटौती
IOCL की वेबसाइट के अनुसार, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले महीने भी कटौती की गई थी। पिछले महीने की कटौती और आज घटाई गईं कीमतों के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर पर कुल 250 रुपये से ज्यादा की कटौती हो चुकी है। दिल्ली में जुलाई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1780 रुपये थी, जो अब 1522.50 हो गई है।
Read More: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा