H

एमपी के जोबट में गरजे राहुल गांधी, बोले - पीएम मोदी संविधान बदलना चाहते है...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 May 2024 10:37 AM


राहुल गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज उनके रिश्तेदार जोबट में आदिवासी बच्चों के साथ बलात्कार करते है। लेकिन सरकार फिर भी चुप है।

bannerAds Img
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के रतलाम संसदीय सीट की जोबट विधानसभा क्षेत्र के जोबट में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। अस दौरान राहुल गांधी ने BJP और RSS पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि, पीएम देश का संविधान बदलना चाहते है और कांग्रेस पार्टी ऐसा कभी होने नहीं देगी।

नरेंद्र मोदी ने देश के 22 उद्योगपतियों को देश का सारा पैसा बाटां है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी इस जनसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के 22 उद्योगपतियों को देश का सारा पैसा बाटां है। कांग्रेस सत्ता में आएगी तो देश के गरीबों को सारा पैसा बांटेगी। राहुल गांधी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के मार्फ़त गुजरात का विकास तो करा लिया लेकिन आदिवासियों के विकास की ओर उनका ध्यान नहीं गया। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी और गरीब, आदिवासी, पिछड़े, दलित लोगो को पर्याप्त रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। नौकरियां दी जाएगी और महिलाओं को सालाना एक लाख रूपये दिए जाएंगे।

राहुल गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार पर साधा निशाना

जोबट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज उनके रिश्तेदार जोबट में आदिवासी बच्चों के साथ बलात्कार करते है। लेकिन सरकार फिर भी चुप है। इस दौरान राहुल गांधी ने कांतिलाल भूरिया को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की। राहुल गांधी के पूर्व पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सींघार, कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने भी सभा को संबोधित किया।