H

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ बोले - ये सफलता आपके नेतृत्व पर लोगों के विश्वास को दिखाती है....

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 June 2024 04:08 AM


पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का ये संदेश भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में डैमेज कंट्रोल के तौर पर सामने आया है

bannerAds Img
NDA ने देश में तीसरी बार अपनी सरकार बना ली है। पीएम मोदी ने रविवार (9 जून) को भारत के प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार शपथ ग्रहण कर ली है। इसके बाद सोमवार (10 जून) से पीएमओ में पदभार संभाल लिया है। इसी बीच देश और दुनिया भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बधाइयों वाले संदेश आ रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी को उनकी जीत की बधाई दी थी।

क्या बोले नवाज शरीफ?

देश में पूर्ण बहुमत के साथ NDA ने अपनी सरकार बना ली है। पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद पाकिस्तान के नवाज शरीफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, तीसरी बार सत्ता संभालने पर मोदी जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है। उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा है कि, आइए हम नफरत को आशा से बदलें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं।

कुछ सालों से भारत-पाक रिश्ते खराब हैं

आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का ये संदेश भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में डैमेज कंट्रोल के तौर पर सामने आया है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान और भारत के बीच लगातार रिश्ते खराब होते जा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से हो रहे आतंकी हमलों को लेकर जवाब में भारत ने पड़ोसी देश से सभी संबंध खत्म कर दिए थे।