ओपी राजभर का बड़ा दावा, बोले - घोसी में दारा सिंह चौहान खिलाएंगे कमल, योगी सरकार में बनेंगे मंत्री
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 September 2023 10:21 AM
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर घोसी में घूम घूमकर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह के लिए वोट मांगा है।

यूपी की घोसी उपचुनाव को लेकर जारी घमासन थम गया है। इस हाईवोल्टेज उपचुनाव में सीधी मुकाबला समाजवादी पार्टी-भारतीय जनता पार्टी के बीच है। सपा ने जहां से सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को चुनावी रण में भेजा है। वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर घोसी में घूम घूमकर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह के लिए वोट मांग रहे है। उन्होंने कहा कि, हम अपने कार्यकर्ताओं को समझाएंगे की किसी और को टोपी ना पहना है। हमारे प्रशिक्षित कार्यकर्ता है लेकिन मुझे उम्मीद नहीं है किसी दूसरे के कार्यकर्ताओं को उन्होंने टोपी पहनाई होगी।
घोसी उपचुनाव में हमारे प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत पक्की है
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर सुभासपा प्रमुख ने जवाब देते हुए कहा कि, संजय निषाद जी हमारे बड़े भाई हैं। हम लोग गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। किसी के नेता किसी के कार्यकर्ता हो उससे फर्क नहीं पड़ता है। वहीं आगे उन्होंने बड़ा दवा किया है कि, शिवपाल यादव इस तरफ ( बीजेपी गठबंधन ) आएंगे इसका संकेत मुख्यमंत्री योगी ने सदन में दिया है।
ओपी राजभर ने कहा कि, घोसी उपचुनाव में हमारे प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत पक्की है। घोसी की जनता एक विधायक बना कर भेजेगी लखनऊ से दो मंत्री बनकर आएंगे।
घोसी सीट पर 5 सिंतबर को होगी वोटिंग
आपको बता दें कि, सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की घोसी की जनता किसके सर जीत का सेहरा सजाती है। वहीं चुनाव आयोग ने यूपी की घोसी सीट पर 5 सिंतबर को वोटिंग करवाने का ऐलान किया था। जिसके चलते कल यानी की 3 सिंतवर शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम गया है। वहीं इस सीट पर हुई वोटिंग की गणना 8 सिंतवर को होनी है।