H

MP News: बीजेपी विधायक के बेटे पर कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल ने लगाए गुंडागर्दी के आरोप, बोले- 'शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई'

By: payal trivedi | Created At: 19 November 2023 06:08 PM


मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। हालांकि सके साथ ही राजनीतिक रस्सा कसी का दौर भी शुरू हो गया है

banner
Bhopal: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। हालांकि सके साथ ही राजनीतिक रस्सा कसी का दौर भी शुरू हो गया है और इसी के चलते प्रदेश के खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने चुनाव समाप्त होने के बाद शनिवार देर शाम प्रेस वार्ता कर बीजेपी विधायक के पुत्र पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर बीजेपी से सांठ गांठ की बात कही है।

'बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की मारपीट'

उत्तम पाल ने बताया कि बीजेपी के कुछ लोगों को एक गाड़ी में साड़ी बांटते हुए हमारे कार्यकर्ताओं ने जब पकड़ा तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत करने के बाद भी घंटों तक एफआईआर करने के लिए इंतजार करना पड़ा। उसके बाद भी हमारे ही कार्यकर्ताओं पर पुलिस में मामला दर्ज कर दिया। उत्तम पाल सिंह ने कहा ''पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से लेकर के निचले स्तर के अधिकारी तक बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं और अब कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले प्रशासनिक सर्जरी की जाएगी। प्रशासन में बैठे बीजेपी के एजेंटों को यहां से रवाना किया जाएगा।''

ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम पहुंची

प्रदेश में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ जिसके बाद सभी ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गई, लेकिन अब चुनाव के बाद प्रत्याशियों द्वारा आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने बीजेपी विधायक के पुत्र पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए। उत्तमपाल सिंह ने कहा कि पूरे चुनाव में शराब,साड़ी और पैसे बांटे गए।

पुलिस में की गई थी शिकायत

इसकी शिकायत तमाम पुलिस के आला अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई पांच-पांच घंटे कार्यकर्ता थाने में बैठे रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पूरा प्रशासन बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहा था। हमने बार-बार फोन करके शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पुरे मामले की शिकायत हमने निर्वाचन आयोग से की है साथ ही पार्टी कार्यालय में बड़े नेताओं को इस पूरी जानकारी से अवगत कराया गया है।

उत्तम पाल सिंह ने क्या कहा?

उत्तम पाल सिंह ने कहा कि मांधाता विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में पूरा प्रशासन और पुलिस महकमा लगा हुआ था। हमारी शिकायतों पर कोई ध्यान नही दिया गया। चुनाव के दौरान दारू एवं पैसा बाटा गया है, और पकडवाने वालों पर ही कार्यवाही की गई, उन्हें थाने में बिठाया गया। उनके साथ गलत व्यवहार किया गया।

बीजेपी पर लगाए ये आरोप

उत्तमपाल सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रभावित करने के लिए पुलिस का पूरा महकमा बीजेपी का एजेंट बनकर कार्य कर रहा था। लेकिन बीजेपी की गुंडागर्दी माप्त करने के लिए जनता ने मन बना लिया था। इन सबको लेकर हमने चुनाव आयोग को भी नामजद शिकायत की है। जितने भी अधिकारी है मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम इनके ऊपर कार्यवाही करवाएंगे। इसी मामले को लेकर खंडवा कलेक्टर को राज्यपालके नाम 27 नवंबर को ज्ञापन देकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे। उत्तमपाल सिंह ने अपनी जीत को लेकर भी कहा कि 2020 के उपचुनाव का बदला इस बार मान्धाता ने ले लिया है और उस चुनाव से ज्यादा वोटों से हम जीतेंगे।