H

इंडिया ब्लॉक महा रैली को BJP ने बताया 'परिवार बचाओ' रैली, उद्धव ठाकरे ने कहा- इन्हें पता भी है इसका मतलब

By: Sanjay Purohit | Created At: 31 March 2024 08:25 AM


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, वे परिवार का मतलब नहीं समझते हैं।

bannerAds Img
दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महारैली को बीजेपी ने 'परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छुपाओ' रैली बताया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए इंडिया ब्लॉक की महारैली पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "यह 'लोकतंत्र बचाओ' रैली नहीं है बल्कि असल में यह 'परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ' रैली है। इस पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, वे परिवार का मतलब नहीं समझते हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, वे परिवार का मतलब नहीं समझते हैं। आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी लेनी होगी। अब, उनके पास कोई अन्य एजेंडा नहीं है। जब से चुनावी बांड का मुद्दा सामने आया है, लोगों को भाजपा यानी 'भ्रष्ट जनता पार्टी' का असली चेहरा पता चल गया है। यह पार्टी भ्रष्ट लोगों की है, सभी भ्रष्ट लोग अब बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, तो यह 'भ्रष्टाचार जनता पार्टी' बन गई है।