H

CG NEWS: बस्तर में किया नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार,मतदाता नहीं लगवा रहे उंगली में स्याही....

By: Shivani Hasti | Created At: 07 November 2023 12:04 PM


banner
CG NEWS :बीजापुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण का मतदान सुबह से 20 सीटों पर जारी है। वहीं बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों के खौफ के बीच मतदान हो रहा है। ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे हैं। अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लाक के चिह्का गांव में नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीण स्याही लगवाने से मना कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों से नक्सली लगातार चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। बैनर पोस्टर लगाकर नेताओं को जान से मारने की धमकी भी दी है। इसी खौफ में आज चुनाव के दिन पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करते हुए ऊँगली में स्याही लगाने से मना कर रहे हैं। चिह्का पोलिंग बूथ में अंदरूनी इलाके में ग्रामीण अपने अपने साधनों से पहुंच रहे हैं। यहां तक कि 7 से 8 किमी पैदल चलकर भी वोट डालने आ रहे हैं

Read More: CG NEWS : वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से आमजन जान सकते हैं वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति...