H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

PM Modi ने संसद सत्र में अपने बचपन के मुश्किल भरे दिनों को किया याद, पुराने संसद भवन से जुड़ी बातों को पटल पर रखा

By: TISHA GUPTA | Created At: 18 September 2023 03:29 PM


संसद का विशेष सत्र आज (18 सितंबर) से शुरू हो गया है। पुरानी सदन में आखिरी बार संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार भावुक होते दिखे।

banner
संसद का विशेष सत्र आज (18 सितंबर) से शुरू हो गया है। पुरानी सदन में आखिरी बार संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार भावुक होते दिखे। अपने बचपन के कठिन दिनों को याद करते हुए उन्होंने लोकतंत्र की खूबियों को गिनाया। पीएम मोदी ने कहा कि एक रेलवे प्लेटफार्म पर रहने वाला भी संसद पहुंच गया। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है और हम सभी की यह साझा विरासत है।

रेल प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब संसद पहुंच गया: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, "इस संसद भवन से हमारे तमाम यादें जुड़ी हुई हैं जो झकझोर देती हैं। जब मैं पहली बार सांसद के रूप में इस भवन में आया तो मैं संसद भवन की पटल पर अपना सिर झुका कर आया था। इस लोकतंत्र के मंदिर में श्रद्धाभाव से मैंने कदम रखा था। भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि रेल प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब संसद पहुंच गया। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश मुझे इतना सम्मान देगा।" आपको बता दें नए संसद भवन में शिफ्ट होने से पहले ये पुराने संसद भवन में संसदीय कार्यवाही का आखिरी दिन है।

‘आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा पुराना संसद भवन’

पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन से जुड़ी देश की यादों को ताजा करते हुए कहा, "इस भवन को बनाने का फैसला भले ही अंग्रेजी हुकूमत का था। लेकिन इसके निर्माण में परिश्रम और पैसा देश के लोगों का ही लगा था। इसने 75 साल की हमारी यात्रा ने हमें कई यादें दी हैं। भले ही हम नए भवन में जा रहे हैं। लेकिन यह भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।"

जी20 और चंद्रयान-3 की सफलता का भी किया जिक्र

पीएम ने आगे कहा, "आजाद भारत के नव-निर्माण से जुड़ी हुई अनेक घटनाओं को हमने इसी सदन में आकार लेते हुए देखा था। आज जब हम इस सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो बहुत सी घटनाएं हैं, जो याद आती हैं।" इसके पहले पीएम मोदी ने जी20 और चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर कहा कि इसने पूरे विश्व में देश को गौरवान्वित किया है।

Read More: ‘ये ऐतिहासिक फैसलों का सत्र होगा’, संसद के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले बोले प्रधानमंत्री Narendra Modi