H

मोहन सरकार का पहला विधानसभा सत्र, गले की फांस बन सकता है हरदा पटाखा फैक्ट्री का विस्फोट

By: Richa Gupta | Created At: 07 February 2024 04:27 AM


विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण। विधानसभा सत्र में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग का होगा विस्फोट। विपक्ष के हाथ लगा है सबसे बड़ा और धधकता मुद्दा।

bannerAds Img
विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण। विधानसभा सत्र में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग का होगा विस्फोट। विपक्ष के हाथ लगा है सबसे बड़ा और धधकता मुद्दा। सरकार के गले की फांस बन सकता है हरदा पटाखा फैक्ट्री का विस्फोट। हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घी का काम करेगी सतपुड़ा भवन की आग। हरदा और सतपुड़ा भवन की लपटों में घिरती नजर आएगी मोहन सरकार।

Read More: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की आज होगी शुरुआत

9 दिन का होगा सत्र

7 से 19 फरवरी तक होगा विधानसभा सत्र। 9 दिन का होगा सत्र। सत्र में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे लेखानुदान। जुलाई में पेश होगा पूर्ण बजट। पहले दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगा सत्र। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा सत्र। अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव भी होगा पेश।