H

EVM ले जा रही बस में लगी आग, मतदान कर्मियों ने कूदकर बचाई जान, मौके पर पहुंचे अधिकारी

By: Richa Gupta | Created At: 08 May 2024 04:35 AM


बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा के गौला गांव के पास मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही एक बस में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से बस जलकर राख हो गई।

bannerAds Img
बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा के गौला गांव के पास मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही एक बस में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से बस जलकर राख हो गई। बस में सवार 36 लोगों ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। बस में सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आगजनी के बाद बस में रखकर लाई जा रही 4 ईवीएम को आंशिक नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। वहीं दो मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

Read More: MP News: चौथे चरण का प्रचार तेज, बीजेपी के दिग्गज भरेंगे हुंकार

बस चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लेकर वापस लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच हुआ है। छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियो को लेकर बस बैतूल आ रही थी। मतदान सामग्री को आंशिक नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।

ड्राइवर जलती बस से कूद गया

बताया जा रहा है कि बस में आगजनी के बाद कर्मचारियों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। वहीं ड्राइवर जलती बस से कूद गया था। घटना की सूचना के बाद बैतूल ,मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा हुआ है।

बस के गियर बॉक्स से भड़की आग

बताया जा रहा है की बस के गियर बॉक्स में आग लगी, जो तेजी से फैली। ड्राइवर ने मतदान कर्मियों को तत्काल नीचे उतरने का कहा और बस धीमी कर नीचे कूद गया। बस में मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्र के मतदान कर्मी सवार थे।