H

अफगानिस्तान टीम का कमाल : सिर्फ 75 रनों पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 June 2024 03:57 AM


अफगानिस्तानी टीम ने बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की पारियों की बदौलत 159 रन बनाए।

bannerAds Img
Afghanistan vs New Zealand : अफगानिस्तान की टीम ने T20 World Cup 2024 में न्यूजीलैंड की टीम को 84 रनों से मात दी है। आपको बता दें कि, T20 World Cup के इतिहास में न्यूजीलैंड की रनों के मामले में ये सबसे बड़ी हार है।

न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 75 रनों पर हुई ऑलआउट

आपको बता दें कि, इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तानी टीम ने बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की पारियों की बदौलत 159 रन बनाए। इसके बाद 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 75 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तानी टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ ये पहली जीत है।

न्यूजीलैंड को मिली सबसे बड़ी हार

अफगानिस्तानी बॉलर फजलहक फारूकी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 18 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। मैट हेनरी ने 12 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने 9 रन, डेरिल मिचेल 5 रन और कॉन्वे ने 8 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर्स में 75 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही कीवी टीम ने 84 रनों से मुकाबला हारा है, जो टी20 वर्ल्ड कप में उसकी सबसे बड़ी हार है।