H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

रोहित शर्मा बने 10 हजारी, सचिन-विराट के क्लब में शामिल

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 12 September 2023 04:23 PM


‘हिटमैन’ टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 10000 रन बनाने वाले भारत के छठवें खिलाड़ी बन गए हैं।

banner
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 22 रन बनाते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। ‘हिटमैन’ टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 10000 रन बनाने वाले भारत के छठवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि केवल पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी का नाम शामिल था।

ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर

अब तक रोहित शर्मा ने 248 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन 248 वनडे मैचों की 241 पारियों में रोहित शर्मा ने 10025 रन बनाए हैं। बता दें कि, रोहित शर्मा के नाम वनडे फॉर्मेट में 30 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा 50 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। वहीं ‘हिटमैन’ इतिहास के पहले एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 3 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार किया है। वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 49.14 की एवरेज और 90.30 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं।

वनडे फॉर्मेट में 10000 के आंकड़े को छूने वाले भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर – 18426

विराट कोहली – 13024

सौरव गांगुली – 11221

राहुल द्रविड़ – 10768

एमएस धोनी – 10599

रोहित शर्मा – 10025