H

एमपी दौरे पर राहुल गांधी, इन क्षेत्रों में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, देंखे मिनट टू मिनट कार्यक्रम

By: Richa Gupta | Created At: 10 November 2023 10:32 AM


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिग्गजों का आना-जाना लगा हुआ है।

banner
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिग्गजों का आना-जाना लगा हुआ है। इसी बीच आज एमपी में राहुल गांधी की चुनावी ताबड़ तोड़ जनसभाएं और पद यात्रा होगी।

जबलपुर एयरपोर्ट तक यात्रा निकाली जाएगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुबह 10.40 से 11.10 तक जबलपुर पश्चिम से जबलपुर एयरपोर्ट तक यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 11.10 से दोपहर 12 बजे जबलपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से सतना हवाई पट्टी पहुंचेंगे। दोपहर 12 से दोपहर 1 बजे तक बीटीआई मैदान सतना में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे सतना हवाई पट्टी से विशेष विमान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे इंदौर एयरपोर्ट से बड़वानी ज़िले की राजपुर विधानसभा के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।

Read More: MP Election 2023: BJP के घोषणा पत्र की तारीख में बदलाव, कल होगा जारी, इन मुद्दों पर होगा फोकस

दोपहर 02:40 बजे राजपुर, ज़िला बड़वानी पहुंचेंगे। दोपहर 02:40 से दोपहर 03:40 बजे तक – राजपुर, ज़िला बड़वानी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:50 बजे राजपुर, बड़वानी से इंदौर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। राहुल गांधी शाम 04:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 04:40 बजे इंदौर से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए निकलेंगे