विधानसभा में बंगाल दिवस मनाने का प्रस्ताव किया पारित, Mamta Banerjee बोलीं- 'देखेंगे कि राज्यपाल के पास ज्यादा शक्तियां हैं या...'
By: payal trivedi | Created At: 07 September 2023 03:31 PM
पश्चिम बंगाल विधानसभा में बंगाल दिवस (Bengal Day) को लेकर गुरुवार (7 सितंबर) को प्रस्ताव पारित हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि हर साल 15 अप्रैल को पोइला वैशाख (बंगाली नववर्ष) के दिन बंगाल दिवस मनाया जाएगा।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में बंगाल दिवस (Bengal Day) को लेकर गुरुवार (7 सितंबर) को प्रस्ताव पारित हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि हर साल 15 अप्रैल को पोइला वैशाख (बंगाली नववर्ष) के दिन बंगाल दिवस मनाया जाएगा।
ममता ने इस गीत को बंगाल का राज्य गीत बनाने पर किया समर्थन
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि मैं रविंद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के ‘बांग्लार माटी, बांग्लार जल’ गीत को बंगाल का राज्य गीत बनाने के प्रस्ताव का भी समर्थन करती हूं।
क्या बोली ममता बनर्जी?
उन्होंने विधानसभा के प्रस्तावों की मंजूरी में राज भवन की ओर से देरी पर कहा, ''हम देखेंगे कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस के पास ज्यादा शक्तियां हैं या लोगों के पास।''