भारतीय जनता पार्टी के बागी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपनी लडाई को महाभारत का युद्ध करार दिया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हिंदू-मुस्लिम, पोस्टर वॉर के बाद अब महाभारत और रामायण की भी इंट्री हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और कमलनाथ को रावण की बहन शूर्पणखा जैसी बहरुपिया करार दिया है, जिसकी नाक बीजेपी को वोट करके काटने की अपील की गई है।
विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए एमपी कांग्रेस ने कहा कि, प्रदेश की जनता तय कर देगी कि, कौन शूर्पणखा बहरुपिया है या नहीं। उधर भारतीय जनता पार्टी के बागी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपनी लडाई को महाभारत का युद्ध करार दिया। जिसमें वह पांडव हैं और जनता रूपी भगवान कृष्ण उनके सारथी हैं।
900 वचनों में से एक भी वचन पूरा नहीं किया
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कमलनाथ ने 900 वचनों में से एक भी वचन पूरा नहीं किया। फिर जनता के बीच लंबा चौड़ा वचन पत्र का लेखा-जोखा लेकर आ गए हैं, जो कि जनता के साथ धोखा है। बीजेपी नेता ने कहा कि, जैसे प्रभु राम के सामने रावण की बहन शूर्पणखा बहरुपिया बनकर आई, जिसकी पहचान होने पर लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी थी। अब लोकतंत्र में हिंसा तो संभव नहीं है, लेकिन जनता इन कमलनाथ और कांग्रेस रूपी बहरुपिया शूर्पणखा की नाक आने वाले 17 नवंबर को बीजेपी को वोट देकर काट सकती हैं।