H

CG NEWS :26 अक्टूबर को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का छत्तीसगढ़ दौरा , महासमुंद और बिलासपुर जिला के जनसभा को करेंगे संबोधित..

By: keshavsarthi | Created At: 25 October 2023 08:17 PM


banner
रायपुर -Assam Chief Minister Himanta Biswa will visit Sarma in छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। जैसे - जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे - वैसे राजनीतिक पार्टी सक्रिय हो गई है। छग में पहले चरण नामांकन प्रकिया पूरी हो चुकि है। जिसके बाद दूसरी चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी दरम्यान बीजेपी स्टार प्रचारको आने - जाने का सिलसिला लगातार जारी है। 26 अक्टूबर को दूसरी बार असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का छत्तीसगढ़ दौरा में आएंगे।

Read More: CG NEWS : कांग्रेस रायपुर ग्रामीण और अभनपुर के प्रत्याशी साथ पहुंचे,नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय,अपने-अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन दाखिल.,

सुबह 10.20 बजे रायपुर माना विमानतल पहुंचेंगे। 11 बजे महासमुंद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। महासमुंद के चारों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे महासमुंद से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर में चुनावी जनसभा को हिमंता बिस्वा सरमा संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे रायपुर से असम के लिए हिमंता बिस्वा सरमा रवाना होंगे।

Read More: CG NEWS : कांग्रेस रायपुर ग्रामीण और अभनपुर के प्रत्याशी साथ पहुंचे,नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय,अपने-अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन दाखिल.,