Rajasthan News: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का दिन और रूट हुआ फाइनल, यात्रा में शामिल होंगे प्रदेश के प्रमुख और वरिष्ठ नेता
By: payal trivedi | Created At: 26 August 2023 10:36 AM
राजस्थान (Rajasthan News) में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही हैं। आपको बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश भर में से परिवर्तन यात्राएं निकालेगी।

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan News) में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही हैं। आपको बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश भर में से परिवर्तन यात्राएं निकालेगी। इसमें पार्टी कुल 200 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी। चारों दिशाओं से निकलने वाली इन परिवर्तन यात्राओं का दिन और रूट आज फाइनल कर दिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि यह यात्राएं किसी भी एक नेता के नेतृत्व में यह यात्रा नहीं निकाली जाएगी। इसका कोई चेहरा नहीं होगा। सभी यात्राओं में प्रदेश के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
चारों यात्राएं कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेगी
इस दौरान चारों यात्राएं कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने परिवर्तन यात्रा के दिन और रूट की जानकारी आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दी। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया (बीच में) ने परिवर्तन यात्रा के दिन और रूट की जानकारी दी।
2 सितंबर को त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होगा आगाज
आपको बता दें कि इन यात्राओं की शुरुआत 2 सितम्बर (Rajasthan News) को पूर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर (सवाईमाधोपुर) से होगी। इसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। यह 18 दिन में भरतपुर व जयपुर संभाग और टोंक जिले से होते हुए 1,847 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन जयपुर शहर में होगा। पहली यात्रा प्रदेश की 47 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी।
3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से शुरू होगी दूसरी यात्रा
3 सितम्बर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन यात्रा को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवाना करेंगे। यह 19 दिन में 2,433 किलोमीटर का सफर तय करके उदयपुर संभाग, कोटा संभाग और भीलवाड़ा जिले की 52 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इसका समापन कोटा शहर में होगा।
4 सितंबर को सबसे लंबी होगी तीसरी परिवर्तन यात्रा
जैसलमेर के रामदेवरा से 4 सितम्बर को शुरू होने वाली तीसरी परिवर्तन (Rajasthan News) यात्रा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। यह सबसे लंबी होगी। यह 18 दिन में 2,574 किलोमीटर सफर तय करते हुए जोधपुर संभाग, अजमेर संभाग और नागौर जिले की 51 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इस यात्रा का समापन जोधपुर जिले में होगा।
उत्तर में गोगामेड़ी से शुरू होगी चौथी परिवर्तन यात्रा
बीजेपी की चौथी परिवर्तन यात्रा उत्तर में गोगामेड़ी मंदिर (हनुमानगढ़) से 5 सितम्बर को शुरू होगी। इसको केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे। यह 18 दिन में बीकानेर संभाग, झुंझुनूं और सीकर जिले से होते हुए 2,128 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसका समापन अलवर जिले में होगा।