MP Elections 2023: अब भाजपा के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन के अलावा कुछ बचा नहीं है - पीसीसी चीफ कमलनाथ
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 24 October 2023 04:34 PM
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, अब भाजपा के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन के अलावा कुछ बचा नहीं है।

MP Elections 2023: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ पांच दिवसीय प्रवास पर आज अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान इमलीखेड़ा एयरस्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अशोकनगर में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी द्वारा लाडली बहनों के सम्मान कार्यक्रम में पैसे बांटे जाने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
अब भाजपा के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन ही बचा है
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, अब भाजपा के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन के अलावा कुछ बचा नहीं है। इसके अलावा छिंदवाड़ा में देश के गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन रैली में शामिल होने पर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वह स्वतंत्र है चाहे जहां जाएं।
10 तारीख को 1250 रुपए खाते में आएंगे
वहीं इससे पहले निवाड़ी में चुनावी जनसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बीजेपी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से कांग्रेसी जल रहे हैं। क्योंकि उन्होंने तो कुछ किया नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने आगे यहां महिलाओं से कहा कि, वे चिंता न करें। 10 तारीख को 1250 रुपए खाते में आएंगे। बेशक आचार संहिता लगी है। लेकिन बहनों के खाते में रुपए जरूर आएंगे। चुनाव के बाद इस योजना में क्रमश: पैसा बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, यदि कांग्रेसी आ गए तो ये सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी। पहले भी जब ये आए थे तो सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। अभी भी ये लोग आएंगे तो योजनाओं को बंद कर देंगे।