H

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने छोड़ा बीजेपी का दामन, 24 अगस्त लेगी कांग्रेस की सदस्यता

By: Richa Gupta | Created At: 22 August 2023 04:45 AM


मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से अलग होकर बने नए जिले निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने बीजेपी का दामन छोड़ते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से अलग होकर बने नए जिले निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने बीजेपी का दामन छोड़ते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। रोशनी यादव ने कहा कि, भाजपा नेतृत्व का कार्यकर्ताओं और आम जनमानस के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता, महिलाओं के प्रति दिखावटी योजना को बताया है। रोशनी यादव ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि, रोजाना जनता से उठ रहे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ हूं। जानकारी के मुताबिक, रोशनी यादव 24 अगस्त भोपाल में कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता लेगी। उन्होंने कहा कि, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मैं 24 अगस्त को कांग्रेस ज्वाइन करूंगी।

दिखावटी योजना को देखकर मैं आहत हूं

रोशनी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि, बहुत दुखी मन से आहत होकर मैं बीजेपी की सदस्यता त्यागपत्र दे रही हूं। मेरे राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे बीजेपी में रहते मिले जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगी लेकिन गत कुछ महीनों से शीर्ष नेतृत्व का कार्यकर्ताओं के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता, महिलाओं के प्रति दिखावटी योजना एवं उनके प्रति बढ़ते अत्याचार को देखकर मैं आहत हूं। बीजेपी की सदस्य होकर रोजाना जनता में उठ रहे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ हूं। कार्यकर्ता केंद्रित दल अब नेता केन्द्रित है। जनता का न प्रदेश सरकार में विश्वास है ना केंद्र सरकार पर जिस दल से जनता खुश नहीं है उस दल में रहकर सेवा नही किया जा सकता है। भाजपा सरकार में भाजपा संगठन के ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी और उनके साथ दुद्वैत व्यवहार के चलते प्रदेश में भाजपा की लगातार छवि खराब हो रही है।

यह रोशनी की घर वापसी है

उन्होंने कहा कि एक तरह से यह रोशनी की घर वापसी है क्योंकि मेरा परिवार पुराने कांग्रेसी परिवार के रूप में देखा जाता है, मैं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव की पुत्रवधु हु, इसलिए मुझे विरासत में राजनीति में मिली है। बीजेपी सरकार में बीजेपी संगठन के ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी और उनके साथ द्वैत व्यवहार के चलते प्रदेश में बीजेपी की लगातार छवि खराब हो रही है। बीजेपी कार्यकर्ता जब भी संगठन के उच्च अधिकारियों से या सरकार के मंत्रियों और नेताओं से अपनी समस्या साझा करते हैं, तो मंत्री और नेता तथा पदाधिकारी निराकरण को दूर उनकी बात तक नहीं सुनते ,इसलिए नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौप रही हूं।