H

फरवरी माह में 11 दिन रहेगा बैंक अवकाश, जानिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 February 2024 05:46 AM


फरवरी माह आज से शुरू हो गया है। इस साल के फरवरी माह में 28 नहीं, बल्कि 29 दिन होंगे। अब यदि फरवरी माह में बैंक अवकाश की बात करें तो पूरे माह में करीब 11 दिन बैंक अवकाश रहेगा। यह भी संभव है कि कोई अवकाश ऐसा हो जो आपके ही राज्य में हो, इसलिए बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की यह सूची जरूर चेक कर लें।

bannerAds Img
फरवरी माह आज से शुरू हो गया है। इस साल के फरवरी माह में 28 नहीं, बल्कि 29 दिन होंगे। अब यदि फरवरी माह में बैंक अवकाश की बात करें तो पूरे माह में करीब 11 दिन बैंक अवकाश रहेगा। यह भी संभव है कि कोई अवकाश ऐसा हो जो आपके ही राज्य में हो, इसलिए बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की यह सूची जरूर चेक कर लें।

फरवरी 2024 में बैंक अवकाश

4 फरवरी 2024: रविवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद

10 फरवरी 2024: दूसरे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे

11 फरवरी 2024: रविवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद

14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी बुधवार को है। पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में बैंक अवकाश रहेगा

15 फरवरी 2024: लुई-नगाई-नी पर्व के कारण मणिपुर स्थित बैंकों का अवकाश

18 फरवरी 2024 को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे

19 फरवरी 2024 को छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण सोमवार को महाराष्ट्र में बैंक अवकाश

20 फरवरी 2024 को राज्य दिवस के अवसर पर मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक की छुट्टी

24 फरवरी 2024, शनिवार को माह का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक अवकाश

25 फरवरी 2024, रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे

26 फरवरी 2024, सोमवार को न्योकुम के चलते अरुणाचल प्रदेश में बैंक अवकाश रहेगा