BJP ने विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री समेत 35 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी से बगावत करने वालों पर भाजपा सख्त हो गई है। शनिवार को पार्टी की तरफ से 35 बागी नेताओं को 6 साल से निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया। इसमें भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले सीधी से विधायक केदार शुक्ला, पूर्व विधायक और मुरैना से मंत्री रुस्तम सिंह, चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा, टीकमगढ़ से पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, अटेर से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक संतोष जोशी, लहार से पूर्व विधायक रसाल, बुरहानपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष सिंह चौहान समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल है। विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने बगावत कर दूसरे पार्टी और निर्दलीय चुनाव लड़ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अब पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
Read More: करैरा में शाह ने भरी हुंकार, बोले- कांग्रेस का गरीबों के कल्याण से कोई लेना-देना नहीं