H

Rajasthan News: विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी-बेटे के खिलाफ कराई FIR, करोड़ों का सोना, हीरे-जवाहरात चोरी करने का लगाया आरोप

By: payal trivedi | Created At: 08 June 2024 06:45 AM


पूर्व मंत्री और भरतपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर के मथुरा गेट थाने में पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है।

bannerAds Img
Jaipur: पूर्व मंत्री और भरतपुर पूर्व राजपरिवार (Rajasthan News) के सदस्य विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर के मथुरा गेट थाने में पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में विश्वेंद्र ने आरोप लगाया है कि मां-बेटे ने पूर्व राजपरिवार के करोड़ों रुपए की गोल्ड ज्वेलरी और हीरे-जवाहरात चोरी किए हैं। दर्ज FIR में विश्वेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी बिना सहमति के बैंक के जॉइंट लॉकर को 16 बार खोला गया। इसमें से कीमती जेवरात निकाले गए हैं। लॉकर खोलने से पहले उनकी सहमति नहीं ली गई।

आरोप- 10 किलो सोना, करोड़ों के हीरे-जवाहरात पार

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया (Rajasthan News) कि दिव्या और अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस और सेरेमोनियल ट्रस्ट का 10 किलो सोना और करोड़ों रुपए के हीरे जवाहरात लॉकर से निकाले हैं और इसके लिए उनकी सहमति नहीं ली गई। यह जॉइंट लॉकर न्यू दिल्ली बोलेट लिमिटेड डी-70 डिफेंस कॉलोनी न्यू दिल्ली में है। इसकी संख्या 1402 है। विश्वेंद्र ने दावा किया कि इसे उनकी बिना अनुमति के 16 बार खोला गया। जबकि जॉइंट लॉकर खोलने से पहले सहमति लेना जरूरी है।

SDM कोर्ट में चल रहा है भरण-पोषण का मामला

इससे पहले विश्वेंद्र पत्नी और बेटे पर एसडीएम कोर्ट (भरतपुर) में ठीक से खाना न देने, लोगों से मिलने न देने, आर्थिक रूप से कमजोर करने, पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने, मारपीट करने समेत कई संगीन आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दाखिल कर चुके हैं, जिस पर लगातार सुनवाई हो रही है और तारीख मिल रही है। विश्वेंद्र ने पत्नी बेटे से 5 लाख रुपए मासिक दिलाने की भी मांग इस एप्लीकेशन के जरिए कर रखी है।