H

शिक्षा स्तर में सुधार की ओर सरकार का बड़ा कदम, इन अतिथि शिक्षकों को नहीं रखेगी सरकार

By: Richa Gupta | Created At: 28 May 2024 05:16 AM


मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री बनते से ही एक्शन मोड में है। मोहन सरकार शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है। इसी बीच एक सरकार ने एक और बड़ा आदेश जारी किया है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री बनते से ही एक्शन मोड में है। मोहन सरकार शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है। इसी बीच एक सरकार ने एक और बड़ा आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 30 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम लाने वाले अतिथि शिक्षकों को सरकार नहीं रखेगी। दरअसल, शिक्षा स्तर और गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। शिक्षा विभाग में अपात्र अतिथि शिक्षकों पर सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। आदेश के प्रतिपालन में अलग-अलग जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी आदेश जारी कर रहे हैं।

संकुल प्राचार्य पर कार्रवाई होगी

सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणामों को लेकर संबंधित क्लास के साथ संबंधित विषय के अथिति शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई है। आदेश में सख्ती से लागू करने को कहा गया है। वहीं आदेश पालन नहीं होने पर संकुल प्राचार्य पर कार्रवाई होगी।

अतिथि शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार होगी

बताया जा रहा है कि 10 दिन के अंदर अतिथि शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार होगी। पैनल से स्वीकृति के बाद भी अथिति शिक्षकों को पढ़ाने के लिए क्लास नहीं मिलेगी। आदेश में कहा गया है कि जिस अतिथि शिक्षक के विषय या कक्षा का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा हो, उन्हें किसी भी स्कूल में अतिथि शिक्षक के लिए आमंत्रित न किया जाए। यह आदेश रायसेन जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है।