भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को कोलंबो में आयोजित होगा। इस मैच के लेकर अहम खबर आई है। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो रिजर्व डे पर खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
क्यों रखा गया भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे?
एशिया कप 2023 के सुपर फोर में सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था। इस वजह से अब भारत-पाक सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि सुपर फोर में और किसी भी मुकाबले के लिए ऐसा नहीं किया गया है।
कोलंबो में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच
भारत-पाकिस्तान मैच रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर मौसम साफ रहा तो मैच आसानी से हो जाएगा। अगर थोड़ी देर बारिश हुई या ओवर कटौती के साथ मैच पूरा हो सकेगा तो यह भी किया जा सकता है। लेकिन अगर ज्यादा बारिश हुई तो मैच रद्द हो जाएगा। इसके बाद रिजर्व डे पर आयोजित होगा।
17 सितंबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच
बता दें कि टीम इंडिया सुपर फोर में तीन मैच खेलेगी। उसका पहला मैच पाकिस्तान से है। इसके बाद दूसरा मैच श्रीलंका से है। यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो में आयोजित होगा। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो में 15 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
Read More: 'INDIA' का नाम 'भारत' करने के समर्थन में सहवाग, बोले- इस वर्ल्ड कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो