H

अमेठी में कांग्रेस को झटका, शुरुआती रूझानों में स्मृति ईरानी आगे

By: Ramakant Shukla | Created At: 04 June 2024 02:53 AM


लोकसभा चुनाव के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में एक अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस ने केएल शर्मा से हैं।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में एक अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस ने केएल शर्मा से हैं।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल

शनिवार को आए एग्जिट पोल में से अधिकतर अमेठी में भाजपा की जीत बता रहे हैं, यानी स्मृति ईरानी यहां से लगातार दूसरी बार सांसद बन सकती है, हालांकि बावजूद इसके क्षेत्र में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

2014 में हार गई थीं स्मृति ईरानी

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी में स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच मुकाबला था, इस चुनाव में स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2019 में दोबारा दोनों नेता फिर मैदान में आए, इस चुनाव में राहुल गांधी को हार मिली। वहीं इस बार के चुनाव में स्मृति ईरानी और केएल शर्मा के बीच मुकाबला है।