H

शिक्षक ने मतदान करने का फोटो सोशल मीडिया पर डाला, कलेक्टर ने कर दिया निलंबित

By: Sanjay Purohit | Created At: 08 May 2024 06:09 AM


दमोह के आंवरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक पवन खरे ने दमोह लोकसभा के मतदान के दिन अपनी मतदान करने वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसकी शिकायत कलेक्टर के पास पहुंच गई, उन्होंने जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया।

bannerAds Img
दमोह के आंवरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक पवन खरे ने दमोह लोकसभा के मतदान के दिन अपनी मतदान करने वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसकी शिकायत कलेक्टर के पास पहुंच गई। उन्होंने जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया। अभी तक कलेक्टर के द्वारा यह आठवी कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र पथरिया के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। मतदान केंद्र क्रमांक 262 खौजाखेड़ी तहसील पथरिया में मतदान के दौरान नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंवरी संकुल केंद्र शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह पवन कुमार खरे को मतदान केंद्र के भीतर स्वयं के फोटो लिये जाने तथा सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया दिया है।