H

गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ किया मतदान, मतदान के बाद दिखाया विक्ट्री साइन

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 07 May 2024 07:15 AM


गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। यहां शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। गृह मंत्री अमित शाह समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा।

अमित शाह ने मतदान किया

गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। यहां शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। गृह मंत्री अमित शाह समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने मतदान किया। पोलिंग बूथ पहुंचकर अमित शाह ने मतदान किया।

शाह ने मतदान के बाद विक्ट्री साइन दिखाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ कामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। अमित शाह ने अपने परिवार के साथ में मतदान के बाद विक्ट्री साइन भी दिखाया।

मतदाता अपना वोट जरूर डालें

मतदान के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता व देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। मैं देशभर के सभी मतदाताओं और गुजरात के मतदाताओं से भी हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि, वे आगे आएं और इस उत्सव में भाग लें।