H

रतलाम के बंजली में सभा स्थल तक खुले वाहन में आएंगे पीएम मोदी -चार नवंबर को सभा

By: Ramakant Shukla | Created At: 02 November 2023 07:56 AM


विधानसभा चुनाव के तहत जिले में सबसे बड़ी सभा चार नवंबर को बंजली में होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। पार्टी स्तर पर उनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पूरे आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी दो घंटे का समय देंगे, जिसमें एक घंटे तक वह सभा को संबोधित करेंगे। व्यवस्था इस तरह से की जा रही है कि बंजली हवाई पट्टी से सभास्थल पर प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए पहुंचेंगे। भाजपा सभा को लेकर तैयारी में जुट गई है।

banner
विधानसभा चुनाव के तहत जिले में सबसे बड़ी सभा चार नवंबर को बंजली में होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। पार्टी स्तर पर उनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पूरे आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी दो घंटे का समय देंगे, जिसमें एक घंटे तक वह सभा को संबोधित करेंगे। व्यवस्था इस तरह से की जा रही है कि बंजली हवाई पट्टी से सभास्थल पर प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए पहुंचेंगे। भाजपा सभा को लेकर तैयारी में जुट गई है।

सभा को संबोधित करेंगे

इसी सिलसिले में गुरुवार शाम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। मोदी की सभा में नीमच जिले की तीनों, मंदसौर की चार, रतलाम की पांच विधानसभा सहित बड़नगर, बदनावर, खाचरौद, महिदपुर विधानसभा के प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री तोमर गुरुवार शाम को बैठक में नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, उज्जैन जिले के जिलाध्यक्षों के साथ ही कोर कमेटी के प्रमुख लोगों से चर्चा कर रैली की रूपरेखा तय करेंगे। मोदी की सभा के जरिये सभी 16 विधानसभा सीटों पर माहौल बनाने की रणनीति भाजपा ने बनाई है। कार्यकर्ताओं को भी बड़ी संख्या में सभास्थल पर आने के लिए कहा गया है। चुनाव के दौरान मालवा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की यह पहली सभा होगी। एसपीजी के अधिकारी पहुंचे, सुरक्षा इंतजाम परखे सभा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी जरूरी इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा संभालने वाली एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी भी रतलाम पहुंच गए हैं। मोदी बंजली हवाई पट्टी से पास में ही सभा स्थल पर जाएंगे। शहर में उनका कोई मूवमेंट नहीं रहेगा, लेकिन तय प्रोटोकाल में सुरक्षा संबंधी सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के कारकेड के लिए ही 40 से अधिक वाहन लगेंगे, ये वाहन पुलिस लाइन में पहुंच गए हैं। इन वाहनों में सुरक्षा में तैनात अलग-अलग अधिकारी, जवान तैनात रहेंगे। 2014 व 2019 में भी प्रधानमंत्री की सभा में इसी तरह से इंतजाम किए गए थे।

यह रहेगा पूरा कार्यक्रम

भाजपा के संगठन स्तर पर जारी किए गए कार्यक्रम अनुसार प्रधानमंत्री मोदी चार नवंबर को हेलीकाप्टर से दोपहर 1:50 बजे बंजली हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। 2.20 बजे हवाई पट्टी पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। 2.30 बजे खुले वाहन में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर 2.45 बजे मंच पर पहुंचेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद 3.45 बजे मंच के पीछे कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वह बंजली हवाई पट्टी से 3.55 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे।