H

विस्फोट से घायलों का भोपाल के हमीदिया और एम्स अस्पताल में चल रहा उपचार, मुख्यमंत्री ने जाना हाल

By: Ramakant Shukla | Created At: 06 February 2024 02:35 PM


मगरधा रोड किनारे बनी एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में घायलों को भर्ती किया गया है। आसपास के जिलों से भी चिकित्सकीय दल, एंबुलेंस समेत राहत व बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है। हरदा से भोपाल तक कॉरिडोर बनाया गया था। हरदा से लगातार एम्बुलेंस से मरीजों को भोपाल लाया जा रहा है। उनके साथ परिजन भी आए है।

bannerAds Img
मगरधा रोड किनारे बनी एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में घायलों को भर्ती किया गया है। आसपास के जिलों से भी चिकित्सकीय दल, एंबुलेंस समेत राहत व बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है। हरदा से भोपाल तक कॉरिडोर बनाया गया था। हरदा से लगातार एम्बुलेंस से मरीजों को भोपाल लाया जा रहा है। उनके साथ परिजन भी आए है।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पहुंचे हमीदिया अस्पताल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग में और आईसीयू में हरदा हादसे में घायल हुए नागरिकों से भेंट कर उनका हाल-चाल पूछा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और चिकित्सा विशेषज्ञों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।