H

21वीं शताब्दी का भारत कैसा हो ? इसको ध्यान में रखते हुए हमें अपना घोषणा पत्र पार्टी के सामने रखना है - सीएम डॉ. मोहन यादव

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 April 2024 06:31 AM


लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। बता दें कि, 27 सदस्यीय समिति में मध्यप्रदेश से दो नाम शामिल किए गए हैं।

bannerAds Img
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। बता दें कि, 27 सदस्यीय समिति में मध्यप्रदेश से दो नाम शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को घोषणा पत्र समिति में रखा गया है। वे मध्यप्रदेश की जनता से विभिन्न माध्यमों से लिए गए सुझावों को लेकर दिल्ली की बैठक में जानकारी देंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी की सोमवार को सुबह दिल्ली पहुंचे और वहां से लौटकर सीधे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भाजपा घोषणापत्र समिति की बैठक को लेकर मीडिया से बात की।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा....

1. आज दिल्ली में मेनिफेस्टो समिति की बैठक है, हम दिल्ली जा रहे हैं।

2. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो घोषणा पत्र बन रहा, तीसरी बार फिर एक बार मोदी सरकार।

3. मोदी जी की जो गारंटी है, मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं।

4. 21वीं शताब्दी का भारत कैसा हो ? इसको ध्यान में रखते हुए हमें अपना घोषणा पत्र पार्टी के सामने रखना है।

5 . भारत सरकार की कई योजनाएं बहुत लोकप्रिय हैं, उनके आधार पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तरफ जा रही है।

5. घोषणा पत्र का एक-एक शब्द गीता, रामायण की तरह पवित्र ग्रंथ है। हम उसका पालन करेंगे।