H

कमलनाथ ने पूछा - मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि, उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित

By: Richa Gupta | Created At: 15 November 2023 01:46 PM


मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों के कथित लेनदेन वाले वीडियो भी सुर्खियों में छाए हुए है।

banner
मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों के कथित लेनदेन वाले वीडियो भी सुर्खियों में छाए हुए है। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। कांग्रेस लगातार इसे लेकर हमलावर हो रही है। इसी कड़ी में अब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा।

कमलनाथ एक्स पर लिखा

पीसीसी चीफ कमलनाथ एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित। केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कथित तौर पर 100 करोड रुपए के लेनदेन से शुरू हुआ मामला अब 10000 करोड रुपए तक के लेनदेन तक पहुंच चुका है। इसमें मादक पदार्थों के व्यापार और कनाडा से सीधा संबंध दिखाया जा रहा है।

मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं

यह मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, बल्कि सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ता हुआ दिख रहा है। इसकी तत्परता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि सच क्या है और झूठ क्या है? लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और मध्य प्रदेश में जारी हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई एक शब्द तक नहीं बोल रहा। मैं आगाह करता हूं कि जो लोग राष्ट्रहित के सामने निजी हित को आगे रख रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश माफ नहीं करेगा।

कनाडा के व्यक्ति ने जारी किया वीडियो

500 करोड़ की डील वाले वीडियो के बाद अब कनाडा के रहने वाले व्यक्ति ने जारी किया वीडियो। जगमनदीप ने जारी किया अपना नंबर वीडियो में व्यक्ति ने 500 करोड़ के लेनदेन के मामले पर किया खुलासा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देवेंद्र सिंह तोमर और उनकी बहू हर्षिनी की चैट दिखाई। व्यक्ति ने कबूल किया कि मुझे 100 करोड़ का कमीशन मिलता था। देवेंद्र सिंह तोमर एक बिजोलिया से 500 करोड़ की डील करते हुए नजर आये थे। वीडियो जारी करने वाले व्यक्ति जगमनदीप ने अपना फोन नंबर और एड्रेस भी बताया। व्यक्ति ने खुद को कनाडा का रहवासी बताया जो गंजे की खेती करता है। व्यक्ति स्वतंत्र रूप से कह रहा है कि मैं लेनदेन के प्रूफ देने को तैयार हूं।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात

वहीं इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि जांच एजेंसी वीडियो को लेकर जांच करे और इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करे। उन्होंने आगे लिखा, पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था। मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके। हालंकि ट्वीट से पहले तोमर मामले में पत्रकारों के सवालों को नजरंदाज करते नजर आए। भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे नरेंद्र तोमर बेटे से जुड़े सवाल को सुनकर पत्रकारों को चलो-चलो बोलते नजर आए। छावनी स्थित हीरा नगर में सभा आयोजित की गई थी, तभी पत्रकारों ने उनसे यह सवाल पूछा था।