H

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: बेगूसराय में बनी फिल्म "प्रत्यक्षा" को मिला बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले अवार्ड

By: Sanjay Purohit | Created At: 26 March 2024 09:18 AM


'प्रत्यक्षा' एक ऑफबीट और प्रयोगात्मक फिल्म है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विश्व की बिगेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में से एक है। इस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न देशों से भारत को मिलाकर, कुल 84 देशों से 2971 फिल्में आई थीं

bannerAds Img
बेगूसराय: 16वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के द्वारा बेगूसराय में सर्व सिद्धि फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म "प्रत्यक्षा" को बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले अवार्ड मिला है। यह फुल लेंथ फीचर फिल्म है जिसकी कुल अवधि 1:23:58 सेकेंड है। इस फिल्म के निर्माता विवेकानंद हैं। यह अवार्ड बेगूसराय, बिहार में पहली बार किसी स्किप्ट राइटर को मिला है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में अभिनेता, अभिनेत्री, लेखक और निर्देशक सभी बेगूसराय के ही हैं। साथ ही इस पूरी फिल्म की शूटिंग बेगूसराय आई टी आई, लभरचक रामदीरी में हुई थी।

'प्रत्यक्षा' एक ऑफबीट और प्रयोगात्मक फिल्म है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विश्व की बिगेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में से एक है। इस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न देशों से भारत को मिलाकर, कुल 84 देशों से 2971 फिल्में आई थीं जिसमें 101 फीचर फिल्में आईं विभिन्न भाषाओं में, जिसको 12 देशों से आए 19 जुरी सदस्यों चुनी थीं, उन्हीं चुनी गई फिल्मों में से फीचर फिक्शन(कॉम्पिटिशन कैटोगरी) में बेगूसराय में बनी फिल्म "प्रत्यक्षा" को पहले नॉमिनेट किया गया और 25 जनवरी 2024 को अवार्ड की विधिवत घोषणा की गई थी एवं बेगूसराय में बनी फिल्म प्रत्यक्षा के लिए, प्रत्यक्षा के स्क्रीप्ट राईटर प्रद्योत कुमार को बेस्ट मूल स्क्रीनप्ले का अवार्ड जिफ (JIFF) के द्वारा दिया गया। इस फिल्म के निर्देशक पंकज कुमार, लेखक प्रद्योत कुमार,अभिनेता विवेक आनंद, अभिनेत्री श्वेता कश्यप और डीओपी संतोष मीठबावकर सभी के बीच में एक नया उत्साह और खुशी की लहर फैल सी गई है