H

मल्लिकार्जुन खड़गे को रवि किशन ने दी हिमालय जाने की सलाह...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 May 2024 06:56 AM


मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को दावा किया था कि, पीएम मोदी और अमित शाह के तीसरे कार्यकाल का मतलब गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ "गुलामों की तरह व्यवहार" होगा।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा एक चुनावी जनसभा में कहा गया कि, अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार वापस आती है तो वह देश को गुलाम बना देगी। वहीं अब बीजेपी नेता रवि किशन ने खड़गे पर उनके बयान को लेकर तीखा निशाना साधा है।

हम फिर से गुलाम बन जायेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को दावा किया था कि, पीएम मोदी और अमित शाह के तीसरे कार्यकाल का मतलब गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ "गुलामों की तरह व्यवहार" होगा। इसके साथ ही खड़गे ने यह भी कहा था कि, आजादी से पहले गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जाता था। यदि आप मोदी और शाह को तीसरा कार्यकाल देंगे तो वही स्थिति दोहरायी जाएगी। हम फिर से गुलाम बन जायेंगे।

खड़गे को हिमालय जाने की जरूरत

वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद व प्रत्याशी रवि किशन ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, इससे पता चलता है कि, उम्र का कितना असर होता है। इंसान जब बूढ़ा हो जाता है तो वह ऐसे ही बोलता है। रवि किशन ने कहा कि, देश 10 साल से देख रहा है कि, 'राम राज्य' में हिंदू और मुसलमान सब खुश हैं... हम चांद पर पहुंच गए हैं और वह ऐसा बोल रहे हैं? खड़गे साहब, आपको तुरंत आराम की जरूरत है। हिमालय पर एक जगह है, मैं आपको उस गुफा के बारे में बता दूंगा और आप वहां चले जाएगा। आपको वहां जाने की आवश्यकता है। वहां कैसे पहुंचना है इसका पता मैं भेज दूंगा।