H

बस्तर-बिजापुर समेत 4 DEO निलंबित, शिक्षा विभाग में मचा हडक़ंप, 36 करोड़ के घोटाले का खुला राज

By: Sanjay Purohit | Created At: 10 February 2024 06:56 AM


स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में प्रदेश के चार जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की है इसमें बस्तर और बीजापुर के तत्कालीन डीईओ भी शामिल हैं विभागीय मंत्री की इस घोषणा से शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है।

bannerAds Img
कोविड काल में विभाग द्वारा बिना टेंडर के 36 करोड़ की खरीदी की गई थी बडा घोटाला होने के कारण शासन नें इसकी जांच करवाई थी इसमें भंडारण क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था । इस मामले में कोण्डागांव के डीईओ को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री नें शुक्रवार को सदन में सूरजपुर, मुंगेली, बस्तर, बीजापुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने की घोषणा की है।