H

बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाकर मनाली को केलांग से जोड़ा, सोलंगनाला पर्यटकों के लिए बहाल

By: Sanjay Purohit | Created At: 11 February 2024 09:25 AM


भारी बर्फबारी से बंद मनाली-केलांग मार्ग को बीआरओ द्वारा बहाल करने के बाद लाहौल-स्पीति के लोगों को राहत मिल गई है

bannerAds Img
भारी बर्फबारी से बंद मनाली-केलांग मार्ग को बीआरओ द्वारा बहाल करने के बाद लाहौल-स्पीति के लोगों को राहत मिल गई है। बीआरओ ने मनाली को केलांग से जोड़ दिया । हालांकि सड़क एक तरफा वाहनों के लिए ही बहाल हुई है और फिलहाल फोर बाई फोर वाहन ही चल रहे हैं। मंगलवार को मनाली का पर्यटन स्थल सोलंगनाला पर्यटकों के लिए बहाल हो गया। हालांकि सोलंगनाला में फोर बाई फोर वाहन ही पहुंच पाए लेकिन जल्द ही वाहनों की आवाजाही सोलंगनाला तक सामान्य हो जाएगी। सुबह धूप खिलती देख पुलिस ने वाहनों को नेहरुकुंड से आगे जाने की अनुमति दी लेकिन फोर बाई फोर वाहन ही आगे जा पाए। पर्यटन स्थल नेहरुकुंड में भी 3 फुट बर्फ की मोटी चादर बिछी है। आज से मौसम साफ रहने की संभावना है, ऐसे में पर्यटक और बढ़ेंगे। सड़कों से बर्फ हटते ही पर्यटक लाहौल-स्पीति का रुख करेंगे। बीआरओ योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर कर्नल विकास गुलिया ने बताया कि सड़कों की बहाली जारी है। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद अटल टनल में फिर से हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। वहीं डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। हिमपात नहीं हुआ तो बुधवार तक माल वाहक वाहन भी केलांग पहुंचना शुरू हो जाएंगे।