H

कांतिलाल भूरिया के बयान पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

By: Richa Gupta | Created At: 10 May 2024 04:33 AM


मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को दावा किया कि जिन पुरुषों की दो पत्नियां हैं उन्हें पार्टी की 'महालक्ष्मी' योजना के तहत दो लाख रुपये मिलेंगे।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को दावा किया कि जिन पुरुषों की दो पत्नियां हैं उन्हें पार्टी की 'महालक्ष्मी' योजना के तहत दो लाख रुपये मिलेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता माया नारोलिया ने हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं और महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अपने नेताओं को नसीहत दें उन्होंने कहा कि हम भूरिया के अमर्यादित बयान की निंदा करते हैं। पूरी मातृशक्ति मैदान में उतारकर देवी शक्ति का रूप धारण इस बयान का बदला लेगी। माया नारोलिया ने कहा कि जीतू पटवारी ने भी इमरती देवी के खिलाफ गलत शब्द बोले थे, उसका भी हमने पुरज़ोर विरोध किया था। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को नसीहत देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अपने नेताओं को नसीहत दें कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग नेता न करें।

प्रत्येक गरीब महिला को एक-एक लाख रुपये सालाना देगी

बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि सत्ता में आने पर वह महालक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक गरीब महिला को एक-एक लाख रुपये सालाना देगी। सत्तारूढ़ बीजपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर हमला बोलते हुए निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भूरिया यूपीए की पिछली सरकार में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री थे।

बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुसार, महालक्ष्मी योजना के तहत जब तक महिलाएं गरीबी रेखा (बीपीएल) से ऊपर नहीं आतीं तब तक उन्हें 8,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भूरिया के बयान की क्लिप 'एक्स' पर पोस्ट कर निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की।