World Cup 2023: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 November 2023 10:09 AM
वर्ल्ड कप 2023 के बाकी बचे मैचों से हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है।

World Cup 2023: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्य पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर हो गए है। आपको बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं पांड्या की जगह पर रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक के बाएं एंकल में इंजरी हुई थी।
कृष्णा को किया गया टीम में शामिल
वर्ल्ड कप 2023 के बाकी बचे मैचों से हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है। इसकी जानकारी आईसीसी की तरफ से जारी की गई। हार्दिक ने इस टूर्नामेंट में केवल 4 मैच खेले। हार्दिक ने 4 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए थे, इसमें उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ हुए मैच में जहां 2-2 विकेट हासिल किए वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 1 विकेट अपने नाम किया था।
कृष्णा ने अब तक सिर्फ 17 मैच खेले
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह पर शामिल किए गए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का वनडे करियर देखा जाए तो उन्होंने अभी तक केवल 17 मैच ही खेले हैं। जिसमें कृष्णा ने 25.59 के औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं। प्रसिद्ध ने इस साल सिर्फ 3 ही वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 के औसत से 4 विकेट हासिल किए हैं।