H

इंदौर में मतदाताओं को फ्री में मिला पोहा जलेबी, वोटर्स ने पहले किया मतदान फिर जलपान

By: Richa Gupta | Created At: 13 May 2024 07:38 AM


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है। वहीं इंदौर के 56 दुकान संगठन ने एक अच्छी पहल की गई। जहां शहर के मतदाताओं को फ्री में पोहा जलेबी दे रहे हैं।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है। वहीं इंदौर के 56 दुकान संगठन ने एक अच्छी पहल की गई। जहां शहर के मतदाताओं को फ्री में पोहा जलेबी दे रहे हैं। वोटरों ने पहले मतदान किया, इसके बाद छप्पन दुकान पहुंचकर जलपान किया। स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर को मतदान में नंबर बनाने के लिए 56 दुकान संगठन ने मतदाताओं के लिए फ्री पोहा जलेबी का आयोजन किया। बड़ी संख्या में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी कतार देखने को मिली। 56 दुकान पर पहुंचे मतदाताओं का कहना है कि देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को वोटिंग परसेंटेज में भी नंबर वन बनाने के लिए जी जान लगाकर अपने साथियों को भी मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचे हैं।

पोहा जलेबी का लुफ्त उठाया

कुछ मतदाता ऐसे हैं जो दूसरे जिलों से मतदान करने इंदौर पहुंचे और मतदान के बाद 56 दुकान पर पोहा जलेबी का लुफ्त उठाया। हजारों की संख्या में सुबह 7 से 9 बजे तक 56 दुकान पर मतदाता पोहा जलेबी खाने पहुंचे।

मंत्री सिलावट ने की ये अपील

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने शहरवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि आज मतदान का महापर्व है, जिसमें आहुति डालने के लिए मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलता हुआ नजर आ रहा है। मतदान करने से पहले मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि मध्य प्रदेश ही नहीं देश की भी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास करती है। एमपी में 29 में से 29 सीटे बीजेपी के खाते में आने वाली हैं। कांग्रेस अब मैदान में कहीं नजर नहीं आएगी।