H

इंदौर में मतगणना की तैयारियां पूरी, 700 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया

By: Richa Gupta | Created At: 03 June 2024 07:14 AM


इंदौर में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे। नेहरू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी।

bannerAds Img
इंदौर में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे। नेहरू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी। इंदौर लोकसभा के वोटों की गिनती 151 टेबल पर की जायेगी। सबसे पहले बैलट पेपर की काउंटिंग होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र इंदौर 5, राऊ और इंदौर 2 में 21-21 टेबलों की व्यवस्था की गई है। इंदौर 3 और इंदौर 4 में 14-14 टेबल लगाये गये हैं। देपालपुर सांवेर और इंदौर 1 में 20-20 टेबलों की व्यवस्था रहेगी।

700 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया

4 जून को वोटों की गिनती के लिए 700 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। कर्मचारियों का प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ था। अब मतगणना के लिए टेबल का अलॉटमेंट रेंडम तरीके से किया जाएगा। महू में 280 ईवीएम मशीनों के जरिए वोट काउंटिंग होगी। इंदौर जिले में आने वाली महू विधानसभा धार संसदीय क्षेत्र में लगती है। इसलिए महू के वोटों की गणना इंदौर जिले में की जाएगी। धार लोकसभा के प्रत्याशी एजेंट की तैनाती करने में जुटे हैं।