H

आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 May 2024 08:56 AM


इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैचों में से 8 जीत दर्ज कर 16 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है, लेकिन उसके आगे अभी तक Q नहीं लिखा है।

bannerAds Img
IPL 2024 के 17वें सीजन का 50 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पैट कमिंस हैदराबाद जबकि संजू सैमसन राजस्थान टीम की कप्तानी करेंगे। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। आज का मैच जीतकर RR प्लेऑफ में एंट्री करना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैचों में से 8 जीत दर्ज कर 16 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है, लेकिन उसके आगे अभी तक Q नहीं लिखा है। इसके अलावा अभी तक कोई भी टीम ऑफिशियली टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। ऐसे में सिर्फ राजस्थान एक ऐसी टीम है जो इस समय एक मैच जीतते ही प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर है। लखनउ सुपर जॉयंट्स के भी केकेआर के बराबर अंक हैं लेकिन वह 10 मैच खेल चुकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित Playing 11

ट्रेविस हेड, पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, एडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित Playing 11

संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, संदीप शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, कोहलर-कैडमोरआवेश खान, शुभम दुबे, जोस बटलर, तनुष कोटियान, यशस्वी जायसवाल, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फरेरा,टॉम, ट्रेंट बोल्ट.