H

चुनाव परिणाम से पहले बगलामुखी के दरबार में ज्योतिरादित्य सिंधिया, विशेष हवन से किया मां को प्रसन्न

By: Sanjay Purohit | Created At: 31 May 2024 07:41 AM


ज्योतिरादित्य सिंधिया नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। सिंधिया व कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने मंदिर के गर्भगृह में बैठकर विधि विधान और मंत्रोचार के साथ माता के दर्शन-पूजन किए व सुख-समृद्धि की कामना की।

bannerAds Img
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। सिंधिया व कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने मंदिर के गर्भगृह में बैठकर विधि विधान और मंत्रोचार के साथ माता के दर्शन-पूजन किए व सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने विशेष हवन-अनुष्ठान भी किया।

नलखेड़ा पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुष्पहार से स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मंदिर के पास स्थित सांदीपनि आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने स्वामी सांदीपेंद्र से आशीर्वाद प्राप्त कर चर्चा की। साथ ही मंदिर में विशेष हवन-अनुष्ठान भी किया।

चमत्कारी मंदिर है माता बगलामुखी का

नलखेड़ा स्थित माता बगलामुखी का मंदिर भी काफी चमत्कारी है। यहां पर चुनाव लड़ने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी हवन पूजा करवाई थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आगर जिले में लगभग दो घंटे से ज्यादा का वक्त नलखेड़ा मां बगलामुखी मंदिर पर रहे। इसके पहले भी कई दिग्गज नेता यहां आकर पूजन करा चुके हैं। बताया जाता है कि ये मंदिर तंत्र साधना के लिए उत्तम स्थान के रूप में प्रसिद्ध है।