H

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव की तैयारियों पर मुख्य चुनाव अधिकारी बोले '9500 बूथ क्रिटिकल,' ऐसे रखी जाएगी नजर

By: payal trivedi | Created At: 09 November 2023 07:55 AM


राजस्थान में विधानसभा का चुनाव (Rajasthan Election 2023) 25 नवंबर को होने वाला है। इसे ध्यान में रखकर जहां एक ओर विभिन्न पार्टियां शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गई है, वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है।

banner
Jaipur: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव (Rajasthan Election 2023) 25 नवंबर को होने वाला है। इसे ध्यान में रखकर जहां एक ओर विभिन्न पार्टियां शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गई है, वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। राजस्थान में मतदान को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी ने तैयारियों से जुड़ी ताजा जानकारी शेयर की है। उन्होंने राजस्थान में क्रिटिकल बूथों को लेकर भी बयान दिया है।

ऐसे रोकेंगे फर्जी वोटिंग

राजस्थान विधानसभा चुनाव पर राजस्थान (Rajasthan Election 2023) के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा 'लगभग 9,500 मतदान केंद्र स्थान ऐसे हैं जिन्हें क्रिटिकल माना गया है। तदनुसार, वेबकास्टिंग, सीएपीएफ, माइक्रो ऑब्जर्वर और वीडियोग्राफी की जाएगी। इससे फर्जी वोटिंग रोकने में मदद मिलेगी।'

क्या बोला आयोग?

उन्होंने कहा कि राजस्थान में वेबकास्टिंग हम पहली बार 50 फीसदी से ज्यादा बूथों पर कर रहे हैं, इसे हम लाइव आरओ लेबल पर, सीओ लेबल पर, डीओ लेबल, आयोग लेबल पर लाइव फीड देखेंगे कि बूथ के अंदर और बाहर क्या हो रहा है। यह फर्जी वोटिंग रोकने में कारगर साबित होगी।