H

कमलनाथ के बयान पर नरेंद्र सिंह तोमर ने किया पलटवार, बोले- दुनिया जानती है कि भाजपा जो कहती है वो करती है

By: Richa Gupta | Created At: 13 November 2023 08:12 AM


एमपी में चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में नेताओं का एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया है।

banner
एमपी में चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में नेताओं का एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दुनिया जानती है कि भाजपा जो कहती है वो करती है। हमने पहले जो कहा वो करके दिखाया और कमलनाथ ने जो कहा वो करके नहीं दिखाया।

कमलनाथ ने बीजेपी के घोषणा पर निशाना साधा

दरअसल, छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के घोषणा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र 'झूठ पत्र' है। इनकी कोई स्वतंत्र सोच नहीं है, कोई विजन नहीं है इसीलिए कांग्रेस की नकल कर दी। हालांकि, अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया।

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस इसके अलावा कुछ नहीं कह सकती। दुनिया जानती है कि भाजपा जो कहती है वो करती है। हमने पहले जो कहा वो करके दिखाया और कमलनाथ ने जो कहा वो करके नहीं दिखाया, तो वे झूठ पर परदा डालने की असफल कोशिश कर रहे हैं।

क्या कहा घोषणा पत्र में

शनिवार (11 नवंबर) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अश्विनि वैष्णव, प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया। पार्टी ने घोषणा पत्र को पार्टी का रोडमैप बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ गरीबों का कल्याण करना है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी के तौर पर पेश किया है। इस घोषणा पत्र में गेहूं का समर्थन मूल्य 27 सौ रुपये जबकि धान का एमएसपी 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया है। बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।