H

1 नवंबर से लागू होंगे ये नए नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

By: Ramakant Shukla | Created At: 31 October 2023 11:24 AM


देश में 1 नवंबर से कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर हो सकती है। अक्टूबर माह के खत्म होने के साथ ही नए नियमों के लागू होने से इसका सीधा असर आपके घर के बजट पर भी हो सकता है।

banner
देश में 1 नवंबर से कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर हो सकती है। अक्टूबर माह के खत्म होने के साथ ही नए नियमों के लागू होने से इसका सीधा असर आपके घर के बजट पर भी हो सकता है। देश में तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को अपडेट करती है। 1 नवंबर से गैस सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव किया जा सकता है। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि त्योहारी सीजन होने के कारण इस बार गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव न हो।

इंपोर्ट की डेडलाइन

केंद्र सरकार ने 30 अक्टूबर तक एचएसएन 8741 कैटेगरी के अंदर आने वाले लैपटॉप, टैबलेट के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम के आयात पर छूट दी थी। अब 1 नवंबर से नए नियम लागू हो सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के आयात पर नए शुल्क लागू हो सकते हैं।

BSE में लेनदेन शुल्क

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 20 अक्टूबर को बताया था कि 1 नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क में वृद्धि की जाएगी। ये बदलाव एसएंडपी BSE सेंसेक्स ऑप्शन पर लगाए जाएंगे। लेनदेन की लागत बढ़ाने से खुदरा निवेशकों पर बोझ बढ़ सकता है।

LIC पॉलिसी होल्डर

यदि आपने कोई LIC पॉलिसी ले रखी है और प्रीमियम नहीं भर पाने के कारण लैप्स हो गई है और आप 31 तक इसे एक बार फिर शुरू कर सकते हैं। लैप्स पॉलिसी को फिर शुरू करने के लिए LIC ने स्पेशल कैम्पेन लॉन्च किया है। इसके तहत 1 लाख रुपये के प्रीमियम पर लेट फीस में 30 फीसदी यानी अधिकतम 3,000 रुपए की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा 1 लाख से 3 लाख के बीच 30 फीसदी यानी अधिकतम 3500 रुपए और 3 लाख से अधिक पर 30 फीसदी यानी 4000 रुपए की रियायत मिल जाएगी।