H

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, इन जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओले का अलर्ट

By: Richa Gupta | Created At: 11 May 2024 03:52 AM


मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। कहीं गर्मी, कहीं बारिश और कहीं ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया है। शुक्रवार को आंधी और बारिश का दौर भी जारी रहा।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। कहीं गर्मी, कहीं बारिश और कहीं ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया है। शुक्रवार को आंधी और बारिश का दौर भी जारी रहा। ठीक ऐसा ही मौसम आज भी होने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने 13 मई तक आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है।

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा और रीवा संभाग के जिलों में बारिश और आंधी के आसार हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान शिवपुरी और टीकमगढ़ में 43 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। भोपाल में 41.9 डिग्री तापमान पहुंच गया।

इस महीने के आखिर में ओले गिरने की संभावना

वहीं ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में लू चलने की संभावना भी जताई गई है। भोपाल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, इंदौर में 41 डिग्री, ग्वालियर में 41 डिग्री और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तापमान। मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। बता दें कि इस महीने के तीसरे और चौथे हफ्ते में कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।