H

टमाटर के बाद अब प्याज के दामों ने रुलाया...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 24 August 2023 04:29 AM


देश में प्याज अभी तक 20 रुपए किलो थी, लेकिन अब उसके भी दाम अचानक बढ़कर 40 से 50 रुपए किलो पहुंच गए हैं।

bannerAds Img
देश में टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतों ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। बता दें कि, कुछ महीनों से देशभर में टमाटर 200 से 250 रुपए किलो तक बिके। वहीं अब इनका रेट गिरकर 50 से 80 रुपए किलो आ गया है। वहीं जो कि प्याज अभी तक 20 रुपए किलो थी, लेकिन अब उसके भी दाम अचानक बढ़कर 40 से 50 रुपए किलो पहुंच गए हैं। सब्जी बेचने वालों ने बताया है कि, आने वाले दिनों में प्याज के दाम 60 से 80 रुपए किलो तक जा सकते हैं।

प्याज अभी 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है

वहीं अगर यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां टमाटर 80 रुपए किलो और प्याज अभी 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं अब तेजी से बढ़ते प्याज के दाम भी चिंता का विषय बन गए हैं। कल यानी की बुधवार की सुबह प्याज के दाम 40 रुपए किलो पहुंच गया है तो वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण लोग गीली प्याज खरीदने को मजबूर हैं जो कि, बहुत ही जल्दी खराब हो जा रही है।

वैन दे रही है प्याज

हालांकि महंगी प्याज को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में भारत सरकार के निर्देश पर NCCF की तरफ से 25 रुपए प्रतिकिलो ग्राम प्याज वैन के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के लखनऊ में भी शुरू करने के ऊपर विचार किया जा रहा है। हो सकता है कि, इस सप्ताह के अंत तक प्याज वैन लखनऊ में भी लोगों को सस्ती प्याज मुहैया करा सके। यानी जिस तरह वैन के जरिए टमाटर रोजाना 10 से 15 क्षेत्रों में सस्ते दाम में बेचा गया, ठीक उसी तरह प्याज को भी लोगों तक पहुंचाने की योजना है।