H

BJP बोली- जब नेतृत्व नाकारा होगा तो परिणाम भी निराशाजनक होंगे, जीतू पटवारी दें तत्काल इस्तीफा

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 June 2024 08:02 AM


लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिली हार के बाद बीजेपी ने कहा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जब नेतृत्व नाकारा होगा तो परिणाम भी निराशाजनक होंगे।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। हार की जिम्मेदारी जीतू पटवारी ने खुद पर ली है। हार के बाद जीतू पटवारी के नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि जब नेतृत्व नाकारा होगा तो परिणाम भी निराशाजनक होंगे। उन्होंने जीतू पटवारी को हारू पटवारी बताते हुए कहा कि उन्हें न सिर्फ नैतिकता बल्कि योग्यता के आधार पर पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए था।

नेहरू के कांग्रेस की इससे ज़्यादा दुर्गति और क्या करेंगे

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि जीतू पटवारी को तत्काल अपना इस्तीफ़ा सौंप देना चाहिए। ये वही हारू पटवारी हैं, जिनके अध्यक्षीय कार्यकाल में कांग्रेस ने पराजय का नया रिकॉर्ड बनाते हुए सभी 29 सीटें हराई हैं। आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के गृहक्षेत्र से उनका प्रत्याशी भाग जाता है और उनका डमी प्रत्याशी तैयार नहीं होता और ये नोटा पर वोट मांगते हैं। ये नेहरू जी की कांग्रेस की इससे ज़्यादा दुर्गति और क्या करेंगे।