H

Ayodhya News: कंगना रनौत ने क‍िए रामलला के दर्शन, मोदी सरकार और सीएम योगी को लेकर कही ये बड़ी बात

By: payal trivedi | Created At: 26 October 2023 01:40 PM


अभिनेत्री कंगना रनौत ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र (Ayodhya News) पहुंचकर रामलला के दर्शन और पूजन क‍िया। इस मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा क‍ि आखिरकार राम लला का मंदिर बन गया है।

banner
अयोध्‍या: अभिनेत्री कंगना रनौत ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र (Ayodhya News) पहुंचकर रामलला के दर्शन और पूजन क‍िया। इस मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा क‍ि आखिरकार राम लला का मंदिर बन गया है। यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है। मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और बनाई भी है।

क्या बोली कंगना रनौत

ये 600 साल का लंबा संघर्ष है और ये दिन मोदी सरकार (Ayodhya News) और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पा रहा है...ये हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन है...ये दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक बनेगा... हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है।