H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

महिला आरक्षण विधेयक पर BJP को समर्थन के लिए BSP ने रखी शर्त, मायावती ने दी पहली प्रतिक्रिया

By: Ramakant Shukla | Created At: 19 September 2023 02:13 PM


देश की नई संसद और महिला आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का बड़ा बयान सामने आया है। बसपा सुप्रीमो ने नए संसद भवन का स्वागत किया है। इसके साथ ही महिला आरक्षण बिल को लेकर समर्थन जताया है। मायावती ने कहा कि हमें उम्मीद है इस बार ये बिल पास हो जायेगा, जो लम्बे समय से टलता आ रहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया जाता है तो हमारी पार्टी इसका भी स्वागत करेगी। उन्होंने महिला आरक्षण में ओबीसी और एससी और एसटी का कोटा अलग से निर्धारित करने की मांग की है।

banner
देश की नई संसद और महिला आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का बड़ा बयान सामने आया है। बसपा सुप्रीमो ने नए संसद भवन का स्वागत किया है। इसके साथ ही महिला आरक्षण बिल को लेकर समर्थन जताया है। मायावती ने कहा कि हमें उम्मीद है इस बार ये बिल पास हो जायेगा, जो लम्बे समय से टलता आ रहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया जाता है तो हमारी पार्टी इसका भी स्वागत करेगी। उन्होंने महिला आरक्षण में ओबीसी और एससी और एसटी का कोटा अलग से निर्धारित करने की मांग की है।

हम पूरा समर्थन देंगे और बिल पास करने में मदद करेंगे

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को जातिवादी पार्टियां आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती हैं। इन वर्गों की महिलाओं को अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम ये मान कर चलेंगे कि ये कांग्रेस की तरह इन्हें हाशिये पर रखना चाहते हैं। सीटें बढ़ाई जाएं तो किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम पूरा समर्थन देंगे और बिल पास करने में मदद करेंगे।